Cg Jobs
Zila Panchayat Dhamtari Bharti 2025: जिला पंचायत धमतरी में भर्ती

Zila Panchayat Dhamtari Bharti 2025- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत स्तर पर विकासखंड नगरी जिला धमतरी छग में विकासखंड समन्यक की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। पहले इस भर्ती का आवेदन हेतु अंतिम तिथि 05 फरवरी 2025 था लेकिन इसका अब अंतिम तिथि 20/02/2025 तक है। इक्षुक एवं पात्र अभ्यर्थी जो आवेदन नहीं किये है वे पुनः आवेदन फॉर्म भर सकते है।
पद का नाम – विकासखंड समन्यक
कुल पदों की संख्या – 01 पद अनु जनजाति मुक्त
योग्यता – मान्यता प्राप्त संसथान से बी.ई / बी टेक / स्नातकोत्तर की उपाधि धारक हो। अन्य विवरण विज्ञापन में है।