WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Patwari Syllabus 2024: सीजी व्यापम पटवारी सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न, डाउनलोड पीडीएफ

CG Patwari Syllabus 2024: छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी परीक्षा की तैयारी के लिए सीजी व्यापम पटवारी सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करके और सिलेबस के आधार पर तैयारी शुरू करें।

CG Patwari Syllabus 2024: सीजी व्यापम पटवारी सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न, डाउनलोड पीडीएफ

सीजी व्यापम पटवारी सिलेबस 2024 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी सीजी पटवारी सिलेबस डाउनलोड करके उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के महिला पुरुष अभ्यर्थी जो सीजी व्यापम पटवारी परीक्षा की तैयारी स्वयं से या किसी इंस्टीट्यूट के माध्यम से कर रहे हैं, तो अभ्यर्थी को अपनी स्टडी टेबल पर सिलेबस का प्रिंट आउट रखना चाहिए। जिससे पटवारी परीक्षा की तैयारी करना और भी आसान हो जायेगा। आपको बता दे कि यहां पर छत्तीसगढ़ पटवारी पाठ्यक्रम ऑनलाइन पढ़ सकते है या CG Patwari Syllabus 2024 PDF Download कर सकते है।

CG Vyapam Patwari Syllabus 2024 In Hindi

सीजी व्यापम पटवारी सिलेबस 2024
भर्ती बोर्ड का नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर
परीक्षा का नाम पटवारी परीक्षा
कैटेगरी Syllabus
कुल प्रश्न 150 प्रश्न
कुल अंक 150 अंक
प्रश्न का प्रकार वस्तुनिष्ठ
परीक्षा मोड ऑफलाइन
नकारात्मक अंक 1/4 अंक

Chhattisgarh Patwari Exam Pattern 2024

भाग (क)
विषय  प्रश्न अंक
कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान 20 20
भाग (ख)
हिंदी व्याकरण सहित 10 10
अंग्रेजी व्याकरण सहित 10 10
गणित 30 30
भाग (ग)
सामान्य मानसिक योग्यता 15 15
सामान्य ज्ञान 35 35
समसामयिक घटनाचक्र, खेलकूद, देश विदेश 15 15
छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी 15 15
कुल 150 150

Chhattisgarh Patwari Syllabus 2024 Details

कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान

  • कम्प्यूटर का उपयोग – कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी।
  • कम्प्यूटर के प्रमुख भाग – सीपीयू इनपुट डिवाईस आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी।
  • प्रिंटर के प्रकार – इकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर।
  • आपरेटिंग सिस्टम के नाम – MS DOS, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स आपरेटिंग सिस्टम के नाम।
  • कार्यालय के उपयोग लायक सामान्य माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी।
  • इंटरनेट के उपयोग – ई-मेल डाक्यूमेंट सर्चिग वेबसाईट सर्फिग, विभिन्न सरकारी विभागों के वेबसाईट की सामान्य जानकारी।
  • मल्टीमीडिया के उपयोग – ऑडियो वीडियो एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी।
  • सीडी/डीवीडी से संबंधित सामान्य जानकारी।
  • गूगल अवविस्ता यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी। सर्च इंजिन से वांछित जानकारी।

हिंदी भाषा व्याकरण सहित

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण क्रिया क्रिया-विशेषण, कारक
  • यौगिक संरचना एवं प्रकार
  • संधि स्वर व्यंजन एवं विसर्ग सधि
  • रस व अलंकार, दोहा, छंद, सोरठा
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द रचना – उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • शब्द प्रकार, पर्यायवाची, विलोम, देशी, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द।
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां।

अंग्रेजी भाषा एवं व्याकरण सहित

UNIT-1 ENGLISH GRAMMER

  • Number, Gender, Articles
  • Pronoun, Adjectives, Verb, Adverb
  • Use of some important Conjunctions
  • Use of some Important preposition

UNIT-2 TRANSFORMATION OF SENTENCES –

  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Narration

UNIT-3 VOCABULARY –

  • Synonyms/Antonyms
  • One word substitution
  • Spellings
  • Proverb, Idioms and phrases.

गणित

इकाई-1

  • प्राकृतिक/पूर्ण/पूर्णांक/परिमेय/अपरिमेय/वास्तविक संख्याओं पर आधारित संक्रियाएँ।
  • संख्याओं का वर्ग, घन, गुणनखण्ड, वर्गमूल, घनमूल एवं घातांक नियम
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य
  • भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया
  • औसत, चाल, समय, दूरी

इकाई-2

  • बीजगणित – बीजगणित के मूलभूत नियमों / संक्रियाएँ
  • एक चर एवं दो चर वाले रैखिक / युगपत समीकरण
  • औसत, चाल, समय, दूरी

इकाई-3

  • अनुपात-समानुपात
  • प्रतिशत, क्रय/विक्रय मूल्य, लाभ /हानि
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज

इकाई-4

  • रेखा एवं कोण
  • त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त
  • गोला, बेलन, शंकु, घन, घनाभ

मानसिक योग्यता

  • तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि।
  • इन कारणों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं – विषमता को पहचाना, आंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र वर्ग एवं अंक गणितीय संक्रियाएं, चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि।

सामान्य ज्ञान

  • भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान – मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्यसभा।
  • भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आदोलन – भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा, 1947 के बाद का घटनाक्रम।
  • भुगोल – छत्तीसगढ बोर्ड के कक्षा 10वी. तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था – सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएं, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वी. तक के पाठ्यक्रम स्तर तक)
  • सामान्य विज्ञान- छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वी तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी।

वर्तमान घटनाएँ खेल, देश और विदेश में

  • राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य जानकारियां, घटनाऐं एवं खेल साहित्य।

छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी

  • छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, राजनैतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था शासकीय योजनाएं, पुरस्कार-सम्मान, परम्परायें, लोकगीत-संगीत, महत्वपूर्ण व्यक्ति एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय।

महत्वपूर्ण लिंक

Leave a Comment

Join Now !!