WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सीजी प्रयोगशाला सहायक सिलेबस 2024 जारी डाउनलोड पीडीएफ

CG Lab Assistant Syllabus 2024 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी प्रयोगशाला सहायक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। सीजी लैब असिस्टेंट की तैयारी करें उम्मीदवारों के लिए सीजी प्रयोगशाला सहायक सिलेबस 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार लैब असिस्टेंट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वह सीजी व्यापम प्रयोगशाला सहायक सिलेबस 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

CG Lab Assistant Syllabus

CG Lab Assistant Syllabus 2024 Exam Pattern

विषय अंक
भौतिकी 20
बायोलॉजी 40
रासायन 40
कुल अंक 100

Chhattisgarh Lab Assistant Syllabus

भौतिक – इस विषय से सीजी व्यापम लैब असिस्टेंट परीक्षा में 20 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 20 अंक निर्धारित होगा। नीचे विस्तार से इस विषय के अंतर्गत आने वाले टॉपिक दिया गया है।

प्रिज्म से अपवर्तन –

प्रिज्म, प्रिज्म द्वारा अपवर्तन एवं अपवर्तनांक, प्रकाश का वर्ण विक्षेपण, कोणीय विक्षेपण, वर्ण विक्षेपण क्षमता, आभासी एवं वास्तविक वर्णक्रम, शुद्ध एवं अशुद्ध वर्णक्रम, शुद्ध वर्णक्रम प्राप्त करने की शर्तें, इन्द्रधनुष वर्णक्रममापी, प्रिज्मों का संयोजन, फ्रॉनहॉफर रेखाएँ एवं उपयोगिता, अवशोषण एवं उत्सर्जन वर्णक्रम एवं प्रकार।

गोलीय पृष्ठ से अपवर्तन –

उत्तल एवं अवतल, गोलीय पृष्ठ से अपवर्तन, लेंस एवं प्रकार लेस द्वारा प्रतिबिंब बनाना, पतले लेंस से अपवर्तन, लेंस निर्माता सूत्र, आवर्धन क्षमता, लंबन, न्यूटन का सूत्र, सम्पर्क में रखे दो लेंसों की संयुक्त फोकस दूरी, लेंस की क्षमता लेंसों की फोकस दूरी ज्ञात करने की विधियों, लेंसों में विपथनस वर्ण विपथन (अक्षीय तथा गोलीय), अवर्णकता, लेंसों का अवर्णक संयोजन।

चुम्बकत्व –

कुलॉम का व्युत्क्रम वर्ग का नियम, चुम्बकीय क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता, चुम्बकीय द्विध्रुव, छोटे चुम्बक के कारण अक्षीय, निरक्षीय एवं सामान्य स्थिति में तीव्रता, एक सामान्य चुम्बकीय क्षेत्र में द्विध्रुव पर बलयुग्म, एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में चुम्बक को घुमाने में किया कार्य, चुम्बकीय स्थितिज ऊर्जा, स्पर्शज्या नियम, विक्षेप चुम्बकत्वमापी संरचना सिद्धांत, सभावित त्रुटियों एवं निराकरण, tan A एवं tan B (विक्षेप एवं अविक्षेप), व्युत्क्रम वर्ग के नियम का सत्यापन, दोलन चुम्बकत्वमापी (बनावट एवं सिद्धांत), पृथक चुम्बकविधि, योगान्तर विधि से M व H का निरपेक्ष मान, दो स्थानों की क्षैतिज तीव्रताओं का अनुपात ज्ञात करना, प्रतिचुम्बकीय, अनुचुम्बकीय, लौहचुम्बकीय पदार्थ और उसके उदाहरण।

स्थिर विद्युत –

घर्षण विद्युत, आवेश उत्पत्ति का इलेक्ट्रॉनिक सिद्धांत, आवेश का संरक्षण आदेश का क्वाण्टीकरण, कूलॉम का नियम, परीक्षण आवेश विद्युत क्षेत्र, विद्युत बल रेखाएँ एवं उसके गुणधर्म, विद्युत द्विध्रुव विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, विद्युत द्विध्रुव की अक्षीय, निरक्षीय एवं सामान्य स्थिति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, एक समान विद्युत क्षेत्र में द्विध्रुव पर बलयुग्म का आघूर्ण, एक समान विद्युत क्षेत्र में द्विध्रुव को घुमाने में किया गया कार्य, विद्युत द्विध्रुव की स्थितिज ऊर्जा, विद्युत पलक्स गॉस प्रमेय एवं उसके अनुप्रयोग, गाँस के प्रमेय से कूलॉम के व्युत्क्रम वर्ग के नियम को व्युत्पत्ति, परावैद्युत एवं प्रकार।

विद्युत विभव –

बिन्दु आवेश के कारण किसी बिन्दु पर विभव, द्विध्रुव के कारण विभव, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता एवं विभव में संबंध, विभव प्रवणता, किसी चालक के विभव को प्रभावित करने वाले कारक समविभव पृष्ठ व इसकी विशेषताएँ, विद्युत धारिता, गोलीय चालक की धारिता, धारिता को प्रभावित करने वाले कारक, संधारित्र का सिद्धांत, समानांतर प्लेट, गोलीय एवं बेलनाकार संधारित्र की धारिता, आंशिक रूप से परावैद्युत पदार्थ से भरे समानांतर प्लेट संधारित्र की धारिता, संधारित्रों का समूहन (श्रेणी व समानांतर क्रम), आवेशित चालक की ऊर्जा, आवेशित चालकों में आवेश का पुनर्वितरण, दो आवेशित चालकों को जोड़ने पर ऊर्जा हानि का व्यंजक, परावैद्युत माध्यम (ध्रुवीय एवं अध्रुवीय) वान डी ग्राफ जनित्र।

इलेक्ट्रॉन एवं फोटॉन –

इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान एवं आवेश, इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश, जे.जे. थॉमसन विधि द्वारा विशिष्ट आवेश की गणना, तापायनिक उत्सर्जन, इलेक्ट्रॉन वोल्ट, कार्यफलन, देहली आवृत्ति, प्रकाश विद्युत प्रभाव का नियम लेनार्ड प्रयोग, आईन्स्टीन का प्रकाश विद्युत समीकरण, प्रकाश विद्युत सेल एवं उसके प्रकार, प्रकाश विद्युत सेल के उपयोग, डी-ब्रॉग्ली तरंगें, डेविसन जर्मर प्रयोग एवं ब्रेग समीकरण।

विद्युत चुम्बकीय तरंगें –

विद्युत चुम्बकीय तरंगों की उत्पत्ति एवं गुण, बोस एवं हर्ट्ज का प्रयोग, विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम (प्रत्येक का विवरण एवं उपयोग), पृथ्वी का वायुमंडल, रेडियो तरंगों का वर्गीकरण, रेडियो तरंगों का संचरण, भू-तरंग एवं आकाशीय तरंग संचरण, संचार उपग्रह, रिमोट सेन्सिंग (LASER एवं MASER). कंप्यूटर एवं उसकी कार्य प्रणाली।

Cg Vyapam Lab Assistant Syllabus – Biology

बायोलॉजी – इस विषय से सीजी व्यापम लैब असिस्टेंट परीक्षा में 40 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 40 अंक निर्धारित होगा। नीचे विस्तार से इस विषय के अंतर्गत आने वाले टॉपिक दिया गया है।

पौधों में बहुकोशिकीयता ( रचना एवं कार्य)

पादप आकारिकी तथा कार्य – पुष्पक्रम, प्रकार, विशिष्ट प्रकार।
बैंथम- हुकर वर्गीकरण पर आधारित निम्नलिखित कुलों का अध्ययन।
(अ) पैपिलियोनेसी, (ब) क्रूसीफेरी, (स) सोलेनेसी, (द) माल्वेसी, (इ) कम्पोजिटी, (फ) लिलीयेसी।

जड़, तना तथा पत्ती शारीरिकीय (Anatomy) द्वितीयक वृद्धि

पादप कार्यिकी- (अ) पादप जल संबंध- जल अवशोषण, संवहन, पादप कार्यिकी में जल का महत्व। ‘मूलदाब’ वाष्पोत्सर्जनः परिभाषा, प्रकार तथा कार्यविधि, कारक एवं महत्व, वाष्पोत्सर्जन की दर मापन संबंधी प्रयोग, बिन्दु स्त्राव रसारोहण ।

(ब) पौधों में पोषण-खनिज पोषण- आवश्यक तत्व, उनके प्रमुख कार्य सक्रिय व निष्क्रिय अवशोषण, खनिज अल्पता से उत्पन्न लक्षण।

प्रकाश संश्लेषण –

परिभाषा, प्रकाश रासायनिक एवं जैव संश्लेषण, पथक्रम, फोटोफॉस्फोरिलेशन पथ में विविधतायें, केल्विन, हैचरलेक चक्र, क्रेसूलेशियन एसिड मेटाबॉलिज्म, प्रकाशीय श्वसन, प्रकाश संश्लेषण को प्रभावित करने वाले कारक, ब्लैकमैन का सीमाकारक सिद्धांत, प्रकाश संश्लेषण से संबंधित प्रयोग, पौधों में पोषण की विशेष विधियाँ।

शरीर में रक्त का परिसंचरण (रक्त एवं लसिका) –

खुला एवं बंद परिसंचरण तंत्र, परिवहन अंग रचना (हृदय की रचना एवं कार्यविधि, हृदय गति व धड़कन, हृदय चक्र, हृदय की क्रिया का नियमन), रक्त दाब, रक्त वाहिनियाँ (धमनी एवं शिरा तंत्र की सामान्य जानकारी), दोहरा परिसंचरण, लसिका तंत्र, रक्तदान प्रक्रिया एवं सावधानियाँ, रक्त बैंक और महत्व।

कंकाल तंत्र –

बाह्य कंकाल एवं अंतः कंकाल, अक्षीय कंकाल अनुबंधीय कंकाल, मेखलाएँ, अंतः कंकाल के कार्य।

अनुवांशिकी –

मेंडल के प्रयोग, अनुवांशिकी के नियम, अनुवांशिकी में प्रयोग की जाने वाली तकनीकी शब्दावली।

विभिन्नता –

कारण तथा प्रकार, पुनर्संयोजन, उत्परिवर्तन, मेंडल के अपवाद-अपूर्ण प्रभाविता, सहप्रभाविता, बहुविकल्पता, बहुप्रभाविता, घातकता, पूरक कारक, प्रबलता विरोधी कारक, योज्यता बहुकारक।

जीन संकल्पना –

जीन संरचना, अनुवांशिकी प्रक्रिया डी.एन.ए. प्रतिकृतिकरण, जीनोम एवं जीन अभिव्यक्ति, प्रोकेरियॉट तथा यूकैरियॉट से संबंधित अवधारणाएँ, जेनेटिक कोड प्रोटीन संश्लेषण, अनुलेखन, अनुलिपिकरण, ऑपेरॉन संकल्पना।

Cg Vyapam Lab Assistant Syllabus – Chemistry

रसायन – इस विषय से सीजी व्यापम लैब असिस्टेंट परीक्षा में 40 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 40 अंक निर्धारित होगा। नीचे विस्तार से इस विषय के अंतर्गत आने वाले टॉपिक दिया गया है।

विलयन –

परिभाषा, प्रकार, विलयनों की सांद्रता व्यक्त करने की विधियों, अणु संख्यक गुणधर्म, शुद्ध द्रव विलयन का वाष्पदाब, वाष्पदाब में अवनमन व राउल्ट का नियम, वाष्पदाब में अवनमन की सहायता से विलेय के आण्विक द्रव्यमान का निर्धारण, परासरण एवं परासरण दाब, बर्कले हार्टले विधि द्वारा परासरण दाब का मापन विलेय के आण्विक द्रव्यमान का निर्धारण (1) परासरण दाब (2) हिमांक में अवनमन (3) क्वथनांक में उन्नयन। आदर्श व अनादर्श विलयन।

आयनिक साम्य –

आर्हीनियस का विद्युत वियोजन का सिद्धांत, प्रबल व दुर्बल विद्युत अपघट्य का आयनन (ओस्टवाल्ड का तनुता नियम), अम्ल क्षार साम्य, जल का आयनन, pH मूल्य, बफर विलयन, विलेयता गुणनफल व समआयन प्रभाव उपर्युक्त पर आधारित आंकिक प्रश्न।

दैनिक जीवन में रसायन –

बहुलक-संश्लेषक व प्राकृतिक बहुलक-परिचय व वर्गीकरण गुण व उपयोग कुछ महत्वपूर्ण बहुलकों के बनाने की विधियां गुण व उपयोग (रबर, पॉलिथीन, टेफ्लॉन, पी.वी.सी. टैरीलीन, नाइलान-66, बेकेलाइट)।

रंजक –

प्रस्तावना व वर्गीकरण कुछ महत्वपूर्ण रंजकों की संरचना (मेथिल आरेंज, मेकेलाइट 20 ग्रीन, नील, फीनॉपथैलीन ऐलिजारीन)।

औषधि रसायन –

प्रस्तावना व वर्गीकरण कीमोथैरेपी व औषधि का महत्व (ज्वरनाशी व पीड़ाहारी, प्रतिरोधी, रोगाणुनाशी, जीवाणुनाशी पेस्टीसाइड्स निश्चेतक प्रशांतक, प्रतिजैविक, प्रतिमलेरिया सल्फा औषधियां) भोजन में रसायन परीरक्षण प्रभाव, कृत्रिम मिठास उत्पन्न करने वाले पदार्थ, एण्टीऑक्सीकारक भोज्य रंग प्रसाधन सामग्री में रसायन, कीम, परफ्यूम, टेल्कम पाउडर, डियोडरेंट्स, डिटर्जेन्ट्स वर्गीकरण कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण।

रेडॉक्स अभिक्रिया –

(1) इलेक्ट्रॉन स्थानांतरण प्रकम के रुप में अभिक्रिया (2) ऑक्सीकरण संख्या व ऑक्सीकरण संख्या निर्धारण करने के नियम। (3) आयन इलेक्ट्रॉन विधि द्वारा रेडॉक्स अभिक्रिया का संतुलन (4) रेडॉक्स अभिक्रिया विद्युत ऊर्जा के रुप में।

परमाणु संरचना एवं रासायनिक आबंधन –

संक्षिप्त परिचय, क्वाण्टम संख्या, पाउली का अपवर्जन सिद्धांत, आर्बिटलों की आकृति, हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धांत, डी-ब्राग्ली सिद्धांत, संयोजकता बंध सिद्धांत, संकरण जैसे विधि समांगी द्विपरमाणुक एवं आयनों का निर्माण तथा बन्धक्रम एवं बन्ध लम्बाई की गणना।

ऑक्सीजन युक्त क्रियात्मक समूह पर आधारित कार्बनिक रसायन –

ईथर ऐल्डिहाइड, कीटोन, अम्ल व्युत्पन्न (1) ईथर- क्रियात्मक समूह की इलेक्ट्रॉनिक संरचना नामकरण, समावयवता, डाइएथिल ईथर बनाने की विधियाँ, भौतिक गुण, रासायनिक गुण व उपयोग। (2) एल्डिहाइड व कीटोन कार्बोनिल समूह की इलेक्ट्रॉनिक संरचना, नामकरण, समावयवता, बनाने की महत्वपूर्ण विधियाँ, भौतिक गुण, रासायनिक अभिक्रियाएँ, कीटोनिक व एल्डिहाइड समूह की क्रियाशीलता हाइड्रोजन की अम्लीयता ऐल्डॉल संघनन, क्रॉस ऐल्डॉल संघनन, कैनीजारो अभिक्रिया, कार्बोनिल समूह पर न्यूक्लियोफिलिक योगात्मक अभिक्रिया की कियाविधि।

महत्वपूर्ण लिंक

Leave a Comment

Join Now !!