WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक सिलेबस 2024 जारी डाउनलोड पीडीएफ

CG Hostel Superintendent Syllabus 2024 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर की ओर से छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती के लिए  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राज्य के इच्छुक अभ्यर्थी छात्रावास अधीक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे है। वे बेसब्री से सीजी छात्रावास अधीक्षक सिलेबस 2024 की इंतजार कर रहे है। तो आपको बात दें की CG Hostel Warden Syllabus 2024 जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी सीजी व्यापम छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है। इस पेज उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

CG Hostel Superintendent Syllabus

CG Hostel Superintendent Syllabus 2024 PDF Downlaod

भर्ती बोर्ड छत्तीसगढ़ व्यापम
परीक्षा का नाम छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द
पदों की संख्या 300 पद
कैटेगरी सिलेबस
परीक्षा मोड पेन पेपर
कुल प्रश्न 100 प्रश्न
कुल अंक 100 अंक
आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in

CG Hostel Warden Exam Pattern 2024

अगर आप भी सीजी छात्रावास अधीक्षक परीक्षा 2024 में भाग लें चाहते है। तो नीचे इस भर्ती का एग्जाम पैटर्न अवलोकन कर लेवें। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्नों के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है। वहीं गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काटे जायेगें।

विषय प्रश्न / अंक
कम्प्यूटर संबंधित सामान्य ज्ञान 30
हिंदी, व्याकरण सहित 05
अंग्रेजी 05
गणित 25
सामान्य ज्ञान 15
समसमायिक, घटनाक्रम, खेलकूद एवं देश विदेश 05
छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी 05
बाल मनोविज्ञान 10
कुल प्रश्न / अंक 100

Hostel Warden Syllabus 2024 Chhattisgarh

कम्प्यूटर सम्बंधित सामान्य ज्ञान – यह प्रश्न पेपर का भाग (अ) है। इस कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान 30 अंक का 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। इस परीक्षा में परीक्षार्थीओ को कम्प्यूटर जीके का 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

  • कम्प्यूटर का परिचय
  • कम्प्यूटर के उपयोग – कम्प्यूटर का उपयोग कहां-कहां एवं किसलिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी।
  • कम्प्यूटर के प्रमुख भाग – सी.पी.यू., इन्पुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी।
  • प्रिन्टर के प्रकार – इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम कमर्शियल एवं ओप सोंर्स, ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम।
  • वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट एवं प्रेजेन्टेशन के उपयोग कार्यालय में उपयोग के लायक सामान्य जानकारी।
  • इंटरनेट के उपयोग – ई-मेल, डाक्यूमेमंट सर्विंग, वेबसाईट सर्विंग विभिन्न सरकारी विभाग के वेबसाईट की सामान्य जानकारी।
  • इंटीवायरस के उपयोग – कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी।
  • मल्टीमिडिया के उपयोग ऑडियों, विडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी। सीडी / डीवीडी से संबंधित सामान्य जानकारी।
  • गूगल, अल्टाविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी – सर्व इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी।

हिंदी, व्याकरण सहित – यह प्रश्न पेपर का भाग (ब) है। इस हिंदी, व्याकरण 05 अंक का 05 प्रश्न पूछे जायेंगे। इस परीक्षा में नीचे दिए टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेंगे।

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया का व्यावहारिक प्रयोग
  • समास रचना एवं प्रकार
  • संधि – स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द रचना – उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • शब्द प्रकार, तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे व लोकोक्तियां

अंग्रेजी – इस अंग्रेजी, व्याकरण 05 अंक का 05 प्रश्न पूछे जायेंगे। अंग्रेजी ग्रामर

  • Numbers, Gender, Articles
  • Pronoun, Adjectives, Verb
  • Use of some important Conjunctions
  • Use of some Important Prepositions

UNIT-2 Transformation of Sentences –

  • Active Passive Voice
  • Direct Indirect Narration

UNIT – 3 Vocabulary

  • Synonyms/Antonyms
  • One word substitution
  • Spellings

गणित – नीचे चार ईकाई दिए गए है। इन्ही में से 25 प्रश्न, 25 अंक के लिए पूछे जायेंगे।

ईकाई-1

  • महत्तम समापवर्तक और लघुततम समापवर्त्य –
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य क्या है? इससे संबंधित प्रश्न समस्याओं के हल हेतु सूत्र
  • औसत – औसत निकालने से संबंधित प्रश्न
  • प्रतिशत – प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशत को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रशन
  • चाल, समय, दूरी चाल, समय, दूरी निकलाने से संबंधित प्रश्न

ईकाई-2

  • सामान्य ब्याज – साधारण ब्याज क्या है? इससे संबंधित प्रश्न
  • लाभ तथा हानि – क्रय-विक्रय मूल्य लाभ – हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना
  • प्रतिशतता जन्म व मृत्य दर, जनसंख्या वृद्धि, हास

ईकाई-3

  • रेखा तथा कोण – रेखाखण्ड, सरल एवं वक्र रेखाएं कोणों के प्रकार
  • समतलीय आकृतियां – त्रिभुज, चतुर्थज तथा वृत्त

ईकाई-4

  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयात, समान्तर चतुर्भुज एवं समलम्ब चतुर्भुज
  • कोस की मांगे – लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई, क्षेत्रफल, आयतन, घन व घनाभ।

इस लेख के माध्यम से हमने Chhattisgarh Hostel Warden Syllabus के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, जैसे कि एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस पीडीएफ एवं अन्य सम्बंधित विवरण। यदि आपके पास इस भर्ती से संबंधित कोई सवाल है, तो हमें बेझिझक पूछ सकते हैं, हम आपकी सहायता करने के लिए यहाँ है। यदि आप इस भर्ती परीक्षा में बैठना चाहते है तो छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक सिलेबस 2024 अधिक जानकारी के लिए सिलेबस डाउनलोड कर लेवें।

Leave a Comment

Join Now !!