WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यूपी जीके 2024 उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान [ 100+ ] महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Uttar Pradesh General Knowledge 2024 उत्तर प्रदेश सामन्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विषय है। यूपी जीके की जानकारी होना बहुत जरुरी है। क्योंकि यूपी सामान्य ज्ञान के सवाल हल नहीं कर पाने की स्थिति में राज्य में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना बहुत मुश्किल हो सकता है। यहाँ पर हमने UPPSC, UPTET, UP Police, UP Sub Inspector एवं इस तरह के अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी UP GK Question Answer अपडेट किया गया है। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान 2024 के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो Government Exams Uttar Pradesh में आपकी मदद करेंगे।

Uttar Pradesh General Knowledge

Uttar Pradesh General Knowledge 2024 In Hindi

राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
परीक्षा का नाम विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा
कुल प्रश्न 100+
कैटेगरी GK In Hindi
प्रकार बहुविकल्पीय
भाषा हिंदी

UP State Samanya Gyan

स्थापना वर्ष 24 जनवरी 1950
राजधानी लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
राज्यपाल आंनदीबेन पटेल
राजकीय पशु दलदल हिरण (बारासिंघा)
राजकीय पक्षी सारस करें
राजकीय वृक्ष अशोक (सीता अशोक)
राजकीय पुष्प पलाश
राज्य का सीमा 9 राज्यों से
जनसंख्या की दृष्टि से पहला राज्य

UP GK In Hindi

उत्तर प्रदेश राज्य में आयोजित होने वाली UP Entrance Exam 2024 के लिए हमें यहाँ पर 100+ Uttar Pradesh General Knowledge 2024 अद्यतन किये है। जिसे पढ़ कर यूपी जीके की जानकारी बढ़ा सकते है। यदि यह Up Samanya Gyan पहले से पता है तो एक बार रिवीजन भी कर सकते है।

प्रश्न 1. उत्तर प्रदेश में किस स्थल से सोहन संस्कृति (पाषाण संस्कृति) के उपकरण प्राप्त हुए हैं ?
(A) बेलन घाटी
(B) बलिया
(C) भीमबेटका
(D) अवध
सही जवाब – बेलन घाटी

प्रश्न 2. उत्तर प्रदेश को प्राचीनकाल में क्या कहा जाता था ?
(A) ब्रह्मर्षि देश
(B) मध्य देश
(C) आर्यावर्त
(D) (A) एवं (B)
सही जवाब – (A) एवं (B)

प्रश्न 3. वर्धन वंश के बाद कन्नौज पर किस शक्तिशाली शासक का शासन स्थापित हुआ ?
(A) गोविन्द चन्द्र
(B) यशोवर्मन
(C) जयचन्द्र
(D) उदयवर्मन
सही जवाब – उदयवर्मन

प्रश्न 4. कन्नौज के लिए 200 वर्षों तक चला त्रिपक्षीय संघर्ष निम्न में से किस वंश के शासनकाल में आरम्भ हुआ ?
(A) प्रतिहार वंश
(B) पाल वंश
(C) चोल वंश
(D) राष्ट्रकूट वंश
सही जवाब – चोल वंश

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन अवध का प्रथम नवाब था ?
(A) आसफ-उद्-दौला
(B) सआदत खाँ
(C) शुजा-उद्-दौला
(D) सफदरजंग
सही जवाब – सआदत खाँ

प्रश्न 6. अवध का कौनसा नवाब नादिरशाह द्वारा दिल्ली में बंदी बना लिया गया?
(A) सआदत खाँ
(B) सफदरजंग
(C) शुआउद्दौला
(D) वाजिद अलीशाह
सही जवाब – सआदत खाँ

प्रश्न 7. गाजियाबाद जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री प्रतिबिम्बित करती है।
(A) हड़प्पा संस्कृति
(B) वैदिक संस्कृति
(C) मौर्य संस्कृति
(D) गुप्तकालीन संस्कृति
सही जवाब – हड़प्पा संस्कृति

प्रश्न 8. उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यों में कौनसा सम्मिलित नहीं है?
(A) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
(B) उसका प्रकाशन
(C) उसका अभिलेखीकरण
(D) उसकी बिक्री
सही जवाब – उसकी बिक्री

प्रश्न 9. उत्तर प्रदेश राज्य का भू-भाग भू-गर्भिक दृष्टि से निम्न में किसका हिस्सा है ?
(A) अंगारालैण्ड
(B) रिमलैण्ड
(C) गोंडवानालैण्ड
(D) ग्रीनलैण्ड
सही जवाब – गोंडवानालैण्ड

प्रश्न 10. उत्तर प्रदेश राज्य के उत्तरी भाग में स्थित हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं का निर्माण निम्न में किस शैल से हुआ है ?
(A) क्वार्टरनरी शैल समूह
(B) विन्ध्यन शैल समूह
(C) बुन्देलखण्ड नीस
(D) टर्शियरी शैल समूह
सही जवाब – टर्शियरी शैल समूह

Uttar Pradesh General Knowledge 2024

प्रश्न 11. निम्न में कौन किसी स्थान विशेष की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक है?
(A) अक्षांश
(B) समुद्र तल से ऊँचाई
(C) वन
(D) ये सभी
सही जवाब – ये सभी

प्रश्न 12. किसी क्षेत्र विशेष के अपवाह-तंत्र को निम्न में कौन-सा कारक प्रभावित नहीं करता है?
(A) भू-संरचना
(B) धरातलीय ढाल
(C) चट्टानों की प्रकृति
(D) तापमान
सही जवाब – तापमान

प्रश्न 13. उद्गम स्थलों के आधार पर उत्तर प्रदेश की नदियों को कितने वर्गों में बाँटा गया है?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4
सही जवाब – 3

प्रश्न 14. ‘राकड़’ मिट्टी उत्तर प्रदेश में कहाँ पाई जाती है?
(A) इलाहाबाद
(B) पर्वतीय व पठारी ढालों पर
(C) बघेलखण्ड
(D) नदियों के किनारे
सही जवाब – पर्वतीय व पठारी ढालों पर

प्रश्न 15. उत्तर प्रदेश में कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाती है?
(A) बलुई दोमट
(B) जलोढ़ दोमट
(C) लाल दोमट
(D) काली मिट्टी
सही जवाब – जलोढ़ दोमट

प्रश्न 16. उत्तर प्रदेश के तराई-क्षेत्र में पाए जाते हैं
(A) उष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन
(B) उष्ण कटिबंधीय नम शुष्क पर्णपाती वन
(C) उष्ण कटिबंधीय कँटीले वन
(D) ध्रुवीय वन
सही जवाब – उष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन

प्रश्न 17. उत्तर प्रदेश राज्य के मध्य-पूर्वी एवं पश्चिमी मैदानों में विस्तार है
(A) उष्ण-कटिबंधीय पर्णपाती वनों का
(B) उष्ण-कटिबंधीय पर्णपाती शुष्क वनों का
(C) उष्ण कटिबंधीय कँटीले वनों का
(D) ध्रुवीय वनों का
सही जवाब – उष्ण-कटिबंधीय पर्णपाती शुष्क वनों का

प्रश्न 18. भारत में सर्वाधिक ‘गेहूँ उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
सही जवाब – उत्तर प्रदेश

प्रश्न 19. उत्तर प्रदेश राज्य में उगाई जाने वाले कौनसी फसल का उपयोग आजकल शरबरत, स्टॉर्च एवं ग्लूकोज बनाने में किया जाता है
(A) मक्का
(B) जौ
(C) बाजरा
(D) चना
सही जवाब – मक्का

प्रश्न 20. निम्न में किस नगर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
(A) गोरखपुर
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) मेरठ
सही जवाब – कानपुर

प्रश्न 21. सूती वस्त्र उद्योग की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत में कौनसास्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
सही जवाब – तृतीय

प्रश्न 22. देश की सबसे बड़ी जनसंख्या किस राज्य में निवास करती है
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल
सही जवाब – उत्तर प्रदेश

प्रश्न 21. उत्तर प्रदेश राज्य की कुल जनसंख्या कितनी है
(A) 19,95,12,341
(B) 19,98,16,348
(C) 19,98,12,341
(D) 19,94,17,549
सही जवाब – 19,98,12,341

प्रश्न 22. उत्तर प्रदेश विधानमण्डल’ की स्थापना कब हुई
(A) 1887 ई० में
(B) 1952 ई० में
(C) 1893 ई० में
(D) 1947 ई० में
सही जवाब – 1887 ई० में

प्रश्न 23. उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के कितने सदस्य चुने जाते हैं
(A) 31
(B) 35
(C) 36
(D) 33
सही जवाब – 31

प्रश्न 24. उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्वायत्त शासन का ढाँचा किस प्रकार का है
(A) एकस्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) इनमें से कोई नहीं
सही जवाब – त्रिस्तरीय

प्रश्न 25. उत्तर प्रदेश में त्रि. स्तरीय पंचायती राजव्यवस्था निम्न में से किससमिति की अनुशंसा पर लाग की गई
(A) बलवंत राय मेहता समिति
(B) स्वर्ण सिंह समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
सही जवाब – बलवंत राय मेहता समिति

प्रश्न 26. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश के किसस्थान से आरम्भ होता है
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) मुगलराय
सही जवाब – वाराणसी

प्रश्न 27. उत्तर प्रदेश से गुजरने वाला सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है
(A) NH-25
(B) NH-2
(C) NH-91
(D) NH-5
सही जवाब – NH-2

प्रश्न 28. उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर नियोजन कार्य हेतु, कार्यरत् है
(A) ग्राम नियोजन एवं विकास समिति
(B) नियोजन एवं अनुश्रवण समिति
(C) प्रखण्ड नियोजन एवं विकास समिति
(D) राज्य नियोजन संस्थान
सही जवाब – नियोजन एवं अनुश्रवण समिति

प्रश्न 29. उत्तर प्रदेश में नियोजन प्रक्रिया के शीर्ष स्तर पर है
(A) नियोजन एवं अनुश्रवण समिति
(B) नियोजन एवं विकास परिषद्
(C) राज्य योजना आयोग
(D) राज्य विकास परिषद्
सही जवाब – राज्य योजना आयोग

Uttar Pradesh General Knowledge 2024 Online Test

प्रश्न 30. उत्तर प्रदेश में पहली खनिज नीति की घोषणा कब हुई
(A) 1971 ई.
(B) 1972 ई.
(C) 1973 ई.
(D) 1974 ई.
सही जवाब – 1974 ई.

प्रश्न 31. उत्तर प्रदेश का कौनसा क्षेत्र चूना-पत्थर के उत्पादन के लिए विख्यात है
(A) पूर्वी उत्तर प्रदेश
(B) मध्यवर्ती मैदानी क्षेत्र
(C) विंध्याचल क्षेत्र
(D) तराई क्षेत्र
सही जवाब – विंध्याचल क्षेत्र

प्रश्न 32. राष्ट्रीय ताप विद्युत् निगम द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में पहला संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया
(A) दादरी
(B) सिंगरौली
(C) मुगलसराय
(D) बरेली
सही जवाब – सिंगरौली

प्रश्न 33. उत्तर प्रदेश राज्य के किस स्थान पर परमाणु विद्युत् संयंत्र स्थापितकिये गए हैं
(A) नरौरा
(B) अमेठी
(C) इटावा
(D) मिर्जापुर
सही जवाब – नरौरा

प्रश्न 34. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘राज्य विकास परिषद्’ का गठन कब किया गया
(A) 7 अक्टूबर, 2003
(B) 7 अक्टूबर, 2004
(C) 7 अक्टूबर, 2005
(D) 7 अक्टूबर, 2006
सही जवाब – 7 अक्टूबर, 2003

प्रश्न 35. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य योजना आयोग का गठन कब किया गया
(A) 1968 ई.
(B) 1969 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1971 ई.
सही जवाब – 1971 ई.

प्रश्न 36. उत्तर प्रदेश में सुखोन्मुख क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम की शुरूआत कब हुई
(A) 1973 ई०
(B) 1974 ई०
(C) 1975 ई०
(D) 1976 ई०
सही जवाब – 1975 ई०

प्रश्न 37. उत्तर प्रदेश में काम के बदले अनाज योजना का सूत्र पात किस वर्ष हुआ
(A) 1975 ई०
(B) 1976 ई०
(C) 1977 ई०
(D) 1978 ई०
सही जवाब – 1977 ई०

प्रश्न 38. उत्तर प्रदेश का कौनसा व्यापार कर जोन अधिकतर व्यापार का संग्रह करता है
(A) गाजियाबाद
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) नोएडा
सही जवाब – गाजियाबाद

प्रश्न 39. उत्तर प्रदेश में मूल्यवर्धित कर (वैट) लागू हुआ
(A) 1 अप्रैल, 2007 से
(B) 1 जनवरी, 2008 से
(C) 1 जनवरी, 2009 से
(D) 1 अप्रैल, 2009 से
सही जवाब – 1 जनवरी, 2008 से

प्रश्न 40. लोक नृत्य ‘राहुला’ का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एक क्षेत्र से है?
(A) पूर्वी क्षेत्र से
(B) पश्चिमी क्षेत्र से
(C) मध्य क्षेत्र से
(D) बुंदेलखण्ड क्षेत्र से
सही जवाब – बुंदेलखण्ड क्षेत्र से

प्रश्न 41. निम्नलिखित में से कौनसा उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य नहीं है?
(A) चरकुला
(B) दादरा
(C) करमा
(D) मुरिया
सही जवाब – मुरिया

प्रश्न 42. भारत में सबसे अधिक विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित हैं?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
सही जवाब – उत्तर प्रदेश

प्रश्न 43. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कहाँ कृषि विश्वविद्यालय है?
(A) आगरा में
(B) अलीगढ़ में
(C) फैजाबाद में
(D) गोरखपुर में
सही जवाब – फैजाबाद में

प्रश्न 44. रामचरितमानस की रचना किसने की थी?
(A) वाल्मीकि
(B) व्यास
(C) रैदास
(D) तुलसीदास
सही जवाब – तुलसीदास

प्रश्न 45. रामचरितमानस की रचना किस भाषा में की गई?
(A) संस्कृत
(B) अवधी
(C) हिन्दी
(D) इनमें से कोई नहीं
सही जवाब – अवधी

प्रश्न 46. उत्तर प्रदेश से निकलने वाला पहला हिन्दी समाचार-पत्र था।
(A) बनारस अखबार
(B) सुधाकर
(C) बुद्धि प्रकाश
(D) सर्वहितकारक
सही जवाब – बनारस अखबार

प्रश्न 47. प्रसिद्ध धार्मिक मासिक ‘कल्याण’ का प्रकाशन कहाँ से होता है?
(A) लखनऊ
(B) इलाहाबाद
(C) गोरखपुर
(D) वाराणसी
सही जवाब – गोरखपुर

प्रश्न 48. थारू जनजाति की सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(A) बाँदा
(B) गोरखपुर
(C) वाराणसी
(D) हमीरपुर
सही जवाब – गोरखपुर

प्रश्न 49. भोटिया जनजाति निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में निवास करती है?
(A) तराई
(B) पर्वतीय
(C) मैदानी
(D) पठारी
सही जवाब – पर्वतीय

प्रश्न 50. मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय अवस्थित है?
(A) इलाहाबाद
(B) मेरठ
(C) वाराणसी
(D) लखनऊ
सही जवाब – लखनऊ

UP GK Questions and Answers

प्रश्न 51. भारत कला भवन संग्रहालय अवस्थित है?
(A) इलाहाबाद में
(B) लखनऊ में
(C) मथुरा में
(D) वाराणसी में
सही जवाब – वाराणसी में

प्रश्न 52. उत्तर प्रदेश में कुम्भ मेला कहाँ लगता है?
(A) प्रयाग (इलाहाबाद) में
(B) अयोध्या में
(C) मथुरा में
(D) वृंदावन में
सही जवाब – प्रयाग (इलाहाबाद) में

प्रश्न 53. हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल’ उत्सव उत्तर प्रदेश के किस शहर में आयोजित किया जाता है?
(A) मेरठ में
(B) अलीगढ़ में
(C) लखनऊ में
(D) आगरा में
सही जवाब – आगरा में

प्रश्न 54. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) वृन्दावन मन्दिर, मथुरा
(B) जे.के. मन्दिर, लखनऊ
(C) विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
(D) देवीपाटन मन्दिर, तुलसीपुर
सही जवाब – जे.के. मन्दिर, लखनऊ

प्रश्न 55.महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहाँ हुआ था?
(A) कम्पिल
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) प्रयाग
सही जवाब – कुशीनगर

प्रश्न 56. जैन धर्म के तीर्थंकर पार्श्वनाथ, सम्भरनाथ तथा चन्द्रप्रभा का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश
सही जवाब – उत्तर प्रदेश

प्रश्न 57. बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहाँ दिया था?
(A) सारनाथ
(B) कुशीनगर
(C) श्रावस्ती
(D) कपिलवस्तु
सही जवाब – सारनाथ

प्रश्न 58. उत्तर प्रदेश के निम्न में किस स्थल से नव-पाषाण कालीन साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?
(A) कोल्हाडिवा
(B) महगड़ा
(C) पंचोह
(D) उपरोक्त सभी
सही जवाब – उपरोक्त सभी

प्रश्न 59. उत्तर प्रदेश के किस स्थल से ताम्र-पाषाणिक संस्कृति के प्रमाण मिले हैं?
(A) खैराडीह
(B) नौहान
(C) महगड़ा
(D) (A) एवं (B) दोनों
सही जवाब – (A) एवं (B) दोनों

प्रश्न 60. आल्हा-ऊदल सम्बन्धित थे
(A) चंदेरी से
(B) विदिशा से
(C) महोबा से
(D) पन्ना से
सही जवाब – महोबा से

प्रश्न 61. शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे ‘पूर्व का शिराज’ कहा जाता था ?
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) जौनपुर
(D) वाराणसी
सही जवाब – जौनपुर

प्रश्न 62. अवध राज्य के बारे में अधोलिखित में से क्या सत्य है ?
(A) इसकी स्थापना 1772 ई. में सआदत खाँ बुरहानुलमुल्क ने की थी
(B) उसने बंगश पठानों के खिलाफ निर्णायक लड़ाइयाँ छेड़ी.
(C) उसने हिन्दू मुसलमानों के बीच निष्पक्षता की नीति अपनाई एवं न्याय की उचित व्यवस्था की
(D) उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं
सही जवाब – उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं

प्रश्न 63. लखनऊ अवध के नवाबों की राजधानी बनी
(A) 1724 के बाद
(B) 1775 के बाद
(C) 1746 के बाद
(D) 1750 के बाद
सही जवाब – 1775 के बाद

प्रश्न 64. निम्नलिखित में से कौनसा नगर शंकराचार्य द्वारा हिन्दू धर्म की पुनर्स्थापना का स्थान था?
(A) बद्रीनाथ
(B) अयोध्या
(C) प्रयाग
(D) हरिद्वार
सही जवाब – बद्रीनाथ

प्रश्न 65. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश में बौद्ध परिपथ का भाग नहीं है?
(A) कपिलवस्तु
(B) कुशीनगर
(C) लखनऊ
(D) श्रावस्ती
सही जवाब – लखनऊ

प्रश्न 66. उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा-यमुना के मध्यवर्ती क्षेत्र में किस प्रकार की चट्टानें पाई जाती हैं ?
(A) कठोर चट्टानें
(B) रवेदार चट्टानें
(C) नरम चट्टानें
(D) आग्नेय चट्टानें
सही जवाब – रवेदार चट्टानें

प्रश्न 67. उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन अक्षांशों व देशान्तरों के मध्य स्थित है?
(A) 23° 52′ उत्तरी अक्षांश से 30° – 28′ उत्तरी अक्षांश तथा 73° -3′ पूर्वी देशान्तर से 84° – 39′ पूर्वी देशान्तर तक
(B) 24° उत्तरी अक्षांश से 31° उत्तरी अक्षांश और 77° पूर्वी देशान्तर से 85° पूर्वी देशान्तर
(C) 21°- 56′ उत्तरी अक्षांश से 359-24′ उत्तरी अक्षांश, तथा 77° – 28′ पूर्वी देशान्तर से 83°- 43′ पूर्वी देशान्तर तक
(D) इनमें से कोई नहीं
सही जवाब – इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 68. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक औसत तापमान किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(A) तराई क्षेत्र
(B) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
(C) पूर्वी उत्तर प्रदेश
(D) भावर क्षेत्र
सही जवाब – बुंदेलखण्ड क्षेत्र

प्रश्न 68. उत्तर प्रदेश राज्य में किस महीने में ‘लू’ जैसी हवाएँ चलती हैं?
(A) मार्च-अप्रैल
(B) जून-जुलाई
(C) मई-जून
(D) अप्रैल-मई
सही जवाब – मई-जून

प्रश्न 69. निम्न में उत्तर प्रदेश में बहने वाली कौन-सी नदी हिमालय से नहीं निकलती है?
(A) गण्डक
(B) काली
(C) रिहन्द
(D) राप्ती
सही जवाब – रिहन्द

प्रश्न 70. उत्तर प्रदेश में बहने वाली किस नदी का उद्गम स्थल गंगा के मैदानी भाग में नहीं है?
(A) चम्बल
(B) गोमती
(C) रिहन्द
(D) पाण्डो
सही जवाब – चम्बल

प्रश्न 71. उत्तर प्रदेश राज्य में यमुना के बीहड़ों में कौनसी मृदा पाई जाती है?
(A) पड़वा
(B) लाल मृदा
(C) भोण्टा
(D) माड़
सही जवाब – पड़वा

प्रश्न 72. उत्तर प्रदेश राज्य में निम्न में किसे ‘करेल-कपास मृदा’ कहा जाती है?
(A) लाल मिट्टी
(B) रेगुर
(C) बांगर मिट्टी
(D) खादर मिट्टी
सही जवाब – रेगुर

प्रश्न 73. उत्तर प्रदेश में ‘सामाजिक वानिकी’ योजना कब आरम्भ हुई ?
(A) 1973 ई०
(B) 1974 ई०
(C) 1975 ई०
(D) 1976 ई०
सही जवाब – 1976 ई०

प्रश्न 74. भारत के प्रथम ‘वन्य-जीव परिरक्षण संस्थान’ की स्थापना किस राज्य में की गई?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) असम
(D) कर्नाटक
सही जवाब – उत्तर प्रदेश

प्रश्न 75. निम्न में किसके उत्पादन में उत्तर प्रदेश का भारत में प्रथम स्थान है
(A) गन्ना
(B) कपास
(C) चावल
(D) चीनी
सही जवाब – गन्ना

प्रश्न 76. मूंगफली की कृषि किस प्रकार की भूमि पर की जाती है
(A) शुष्क
(B) पथरीली भूमि
(C) नवीन जलोढ़
(D) प्राचीन जलोढ़
सही जवाब – शुष्क

प्रश्न 78. उत्तर प्रदेश राज्य की सबसे लम्बी नहर कौनसी है
(A) गण्डक नहर
(B) टोन्स नहर
(C) शारदा नहर
(D) धसान नहर
सही जवाब – शारदा नहर

प्रश्न 79. पूर्वी यमुना नहर उत्तर प्रदेश राज्य के किस जिले से निकाली गई है?
(A) बलिया
(B) बुलंदशहर
(C) सहारनपुर
(D) मथुरा
सही जवाब – सहारनपुर

प्रश्न 80. ‘काँच उद्योग’ के लिए उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर विख्यात है?
(A) फिरोजाबाद
(B) अलीगढ़
(C) कानपुर
(D) गोरखपुर
सही जवाब – फिरोजाबाद

Uttar Pradesh General Knowledge 2024 In Hindi

प्रश्न 81. चीनी मिट्टी के बर्तनों के लिए निम्नलिखित में से कौनसा शहरप्रसिद्ध है?
(A) आगरा
(B) गाजियाबाद
(C) खुर्जा
(D) मेरठ
सही जवाब – खुर्जा

प्रश्न 82. उत्तर प्रदेश में निम्न में कौनसा लिंगानुपात है।
(A) 908
(B) 915
(C) 934
(D) 981
सही जवाब – 908

प्रश्न 83. उत्तर प्रदेश में जन-घनत्व कितना है।
(A) 902
(B) 828
(C) 924
(D) 1020
सही जवाब – 828

प्रश्न 84. लोक सभा हेतु उत्तर प्रदेश से निर्वाचित संसद सदस्यों की कुलसंख्या क्या है।
(A) 84
(B) 80
(C) 72
(D) 78
सही जवाब – 80

प्रश्न 85. उत्तर प्रदेश का/की प्रथम राज्यपाल कौन थे/ थीं।
(A) पण्डित संपूर्णानन्द
(B) सुचेता कृपलानी
(C) श्रीमती सरोजनी नायडू
(D) नारायण दत्त तिवारी
सही जवाब – श्रीमती सरोजनी नायडू

प्रश्न 86. उत्तर प्रदेश में निम्न में पंचायती राज का कौनसा त्रि-स्तरीय ढाँचा कार्यरत है।
(A) ग्राम पंचायत → न्याय पंचायत → क्षेत्र पंचायत → जिलापंचायत
(B) ग्राम पंचायत → क्षेत्र पंचायत → जिला पंचायत
(C) ग्राम पंचायत → न्याय पंचायत → जिला पंचायत
(D) इनमें से कोई नहीं
सही जवाब – ग्राम पंचायत → क्षेत्र पंचायत → जिला पंचायत

प्रश्न 87. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस वर्ष पंचायत राज प्रणालीका शुभारम्भ हुआ था।
(A) 1948 में
(B) 1952 में
(C) 1957 में
(D) 1959 में
सही जवाब – 1959 में

प्रश्न 88. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित में से किन नदियों में जल परिवहनकी व्यवस्था है।
(A) गंगा-यमुना
(B) गंगा-घाघरा
(C) घाघरा-गोमती
(D) ये सभी
सही जवाब – गंगा-यमुना

प्रश्न 89. उत्तर प्रदेश में पहली बार श्रम कल्याण केन्द्र की स्थापना कहाँकी गई थी।
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) गोरखपुर
(D) गाजियाबाद
सही जवाब – कानपुर

प्रश्न 90. उत्तर प्रदेश में बन्धक श्रमिक प्रथा की समाप्ति कब की गई।
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
सही जवाब – 1976

प्रश्न 91. पाइराट्स खनिज मुख्य रूप से कहाँ से प्राप्त होता है
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) गाजीपुर
(D) मिर्जापुर
सही जवाब – मिर्जापुर

प्रश्न 92. सेलखड़ी मुख्यतः कहाँ से प्राप्त होती है
(A) सोनभद्र
(B) गोरखपुर एवं बलिया
(C) गोण्डा एवं श्रावस्ती
(D) हमीरपुर और झाँसी
सही जवाब – हमीरपुर और झाँसी

प्रश्न 93. उत्तर प्रदेश राज्य के कुल विद्युत् उत्पादन में सबसे बड़ा योगदानकिसका है
(A) तापीय विद्युत्
(B) जलविद्युत्
(C) नाभिकीय विद्युत्
(D) पवन ऊर्जा
सही जवाब – तापीय विद्युत्

प्रश्न 94. उत्तर प्रदेश में गैर-परम्परागत ऊर्जा विकास के लिए ‘नेडा (NEDA)’ नामक संस्थान की स्थापना कब की गई
(A) 1982 ई.
(B) 1983 ई.
(C) 1984 ई.
(D) 1985 ई.
सही जवाब – 1983 ई.

प्रश्न 95. उत्तर प्रदेश में, निम्नलिखित में किस स्थान पर एक नाभिकीयऊर्जा परियोजना स्थित है
(A) ओबरा
(B) पनकी
(C) नरौरा
(D) हरदुआगंज
सही जवाब – नरौरा

प्रश्न 96. माताटीला विद्युत् परियोजना किस नदी पर स्थित है
(A) रिहन्द
(B) बेतवा
(C) टोन्स
(D) सोन
सही जवाब – बेतवा

प्रश्न 97. उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?
(A) यूनाइटेड प्रोविन्स
(B) आर्य प्रदेश
(C) अवध प्रान्त
(D) उत्तरी प्रान्त
सही जवाब – यूनाइटेड प्रोविन्स

प्रश्न 98. उत्तर प्रदेश में नागों का प्रधान केंद्र कौन सा था ?
(A) सारनाथ
(B) कौशाम्बी
(C) तक्षशिला
(D) मथुरा
सही जवाब – मथुरा

प्रश्न 99. उत्तर प्रदेश राज एक्ट पर गवर्नर जनरल द्वारा कब हस्ताक्षर किए गए ?
(A) 7 दिसंबर 1947
(B) 10 मार्च 1948
(C) 7 जनवरी 1947
(D) 19 दिसंबर 1948
सही जवाब – 7 दिसंबर 1947

प्रश्न 100. उत्तर प्रदेश पंचायत राज संशोधन अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1992 में
(B) 1994 में
(C) 1995 में
(D) 1996 में
सही जवाब – 1994 में

Interesting Facts about Uttar Pradesh 2024

हमें यहाँ पर Uttar Pradesh General Knowledge 2024 में उत्तर प्रदेश राज्य से जुडी कुछ रोचक तथ्यों को भी शामिल किया है। नीचे दिए UP One Liner GK जरूर पढ़े।

  • लखनऊ को ‘नवाबों का शहर’ कहा जाता है।
  • उत्तर प्रदेश ‘भारत का चीनी का कटोरा’ है।
  • कानपुर को ‘उत्तर भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है।
  • कानपुर को ‘भारत का चमड़ा शहर’ कहा जाता है।
  • कानपुर को ‘उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक राजधानी’ के रूप में जाना जाता है।
  • इलाहाबाद को ‘प्रधानमंत्रियों के शहर’ के रूप में जाना जाता है।
  • वाराणसी को ‘भारत की धार्मिक राजधानी’ के रूप में जाना जाता है।
  • उत्तर प्रदेश में वृंदावन को ‘विधवाओं के शहर’ के रूप में जाना जाता है।
  • अलीगढ़ ‘ताले के उत्पादन’ के लिए मशहूर है।
  • उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है।
  • भारत में सबसे अधिक स्मारक उत्तर प्रदेश में हैं।
  • उत्तर प्रदेश सीमा साझा 9 राज्यों ( राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ सहित दिल्ली और नेपाल ) के साथ करता है।

Uttar Pradesh General Knowledge 2024 Facts

  • एशिया का पहला डीएनए बैंक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है।
  • उत्तर प्रदेश वह राज्य है जिससे अधिकांश राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं।
  • भारत में पहली एयर मेल प्रणाली इलाहाबाद में स्थापित की गई थी।
  • उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय इलाहाबाद में है।
  • उत्तर-मध्य रेलवे का मुख्यालय इलाहाबाद में है।
  • चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ में स्थित है।
  • केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ में स्थित है।
  • भारतीय चीनी प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में स्थित है।
  • भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर में स्थित है।
  • बनारस विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है।
  • नरौरा परमाणु ऊर्जा केंद्र उत्तर प्रदेश में है।
  • उत्तर प्रदेश एशिया का पहला साइकिल हाईवे है।

Uttar Pradesh General Knowledge 2024 PDF Download

इस लेख के माध्यम से हमें UP GK Quiz अपडेट किये है। जो उम्मीदवार यूपी गवर्नमेंट एक्जाम की तैयारी कर रहे है, उनके लिए बहुत उपयोगी होगा। 100+ Uttar Pradesh GK Questions and Answers 2024 को पढ़ कर उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान संबंधी जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। “Uttar Pradesh General Knowledge 2024” से संबंधित इस लेख से आपको सही जानकारी प्राप्त करने में मदद किया हो तो अपने साथियों के साथ शेयर जरूर करें।

Important Link

Leave a Comment

Join Now !!
Whatsapp Join