Cg Latest Updates

CG Vyapam ADEO Question & Answer 2012

CG Vyapam ADEO Question & Answer 2012

1. छत्तीसगढ़ राज्य की नई औद्योगिक नीति इस वर्ष के लिए तैयार की गई

(a) वर्ष 2011-2012

(b) वर्ष 2012-2013

(c) वर्ष 2009-2014

(d) इनमें से कोई नहीं

2. राज्य विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) के बारे में क्या सही है?

(a) यह राज्य विधानसभा द्वारा निर्वाचित होता है

(b) यह स्पीकर द्वारा नामांकित किया जाता है

(c) यह राज्य मन्त्रिमण्डल द्वारा नामांकित होता है

(d) राज्यपाल द्वारा नामांकित किया जाता है

3. छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध संगीत शिरोमणि राजा चक्रधर सिंह निम्न में से किस संगीत वाद्य यन्त्र को बनाने में पारंगत थे?

(a) सितार

(b) तबला

(c) सरोद

(d) सारंगी

4. छत्तीसगढ़ में किस जनजाति में सरहुल लोक नृत्य प्रचलित है?

(a) बैंगा

(b) परधान

(c) कोरवा

(d) उराँव

(a) सितार

(c) सरोद

5. गुट निरपेक्ष आन्दोलन की 17वीं शिखर वार्ता किस देश द्वारा आयोजित की जाएगी?

(a) भारत

(b) मलेशिया

(c) वेनेजुएला 

(d) दक्षिण अफ्रीका

6. एशिया का प्रथम जीवमण्डल राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?

(a) रायगढ़

(b) बस्तर

(C) सरगुजा

(d) रायपुर

7. निम्न में से कौन लोकमंच नाचा को लोकप्रियता प्रदान करने में पूरगामी थे?

(a) रामचन्द्र देशमुख 

(b) महासिंह चन्द्राकर

(c) दुलारसिंह मन्दराजी

(d) झाडूराम देवांगन

8. 1857-1858 ई. के विद्रोह के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में सिपाही विद्रोह के नेता थे

(a) नारायण सिंह 

(b) शिवराज सिंह

(c) कल्याण सिंह

(d) हनुमान सिंह

9. कुछ समय पूर्व भारत में विद्युत व्यवस्था की विफलता से निम्न में से कौन-सा ग्रिड प्रभावित था?

(a) उत्तरी

(b) उत्तरी-पूर्व

(c) पूर्वी ग्रिड

(d) ये सभी

10. निम्न में से कौन-सा आनुपातिक प्रतिनिधित्वप्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा निर्वाचित नहीं होता?

(a) उपराष्ट्रपति

(b) स्पीकर

(c) राज्यसभा के सदस्य

(d) राज्य विधानसभा परिषद् के सदस्य

11. वर्ष 2012 के लिए अदिति मुखर्जी को कौन-सा अवार्ड दिया गया?

(a) नोबेल पुरस्कार

(b) मैग्सेसे

(c) नॉर्मन बोरलॉग

(d) शान्तिस्वरूप भटनागर

12. छत्तीसगढ़ राज्य में लौह-अयस्क, माइका एवं टिन उत्पादक मुख्य जिला है

(a) सरगुजा

(b) कांकेर

(C) बस्तर

(d) दुर्ग

13. किस पुरातात्विक स्थल से प्रसिद्ध देवरानी-जेठानी मन्दिरों के अवशेष बरामद हुए?

(a) डीपाडीह

(b) महेशपुर

(C) तालागाँव

(a) मल्हार

14. निम्न में से किस समाजविज्ञानी ने छत्तीसगढ़ राज्य की मुरिया जनजाति में प्रचलित घोटुल प्रथा का गहन अध्ययन किया है।

(a) श्यामाचरण दुबे

(b) वेरियर एल्विन

(c) जी. एस. घुरिये

(d) इरावती कर्वे

15. छत्तीसगढ़ में वन आच्छादित क्षेत्र का प्रतिशत कितना है?

(a) 43.93%

(b) 40.27%

(c) 38.67%

(d) 30.27%

16. छत्तीसगढ़ राज्य में कलचुरियों की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?

(a) तुम्माण 

(b) पाली

(c) रतनपुर

(d) सिरपुर

17. छत्तीसगढ़ राज्य की गौण्ड जनजाति में निम्न में कौन-सा विवाह प्रचलित है? जिसमें वर के द्वारा वधू का अपहरण किया जाता है?

(a) परिंगधन

(b) लमसेना

(c) गुरावट

(d) पायसोतुर

18. विश्व का 9वाँ हिन्दी सम्मेलन निम्न में से किस देश से सम्बन्धित है?

(a) दक्षिण अफ्रीका 

(b) ब्राजील

(c) चीन

(d) यू. एस. ए.

19. कुटुमसर गुफा किन शैलों से बनी है?

(a) चूना पत्थर

(b) बलुआ पत्थर

(c) ग्रेनाइट

(d) संगमरमर

20. भारतीय संविधान के स्रोतों के विषय में कौन-सा सही है?

सूची। – सूची ॥

  • A. गणतन्त्र 1 ऑस्ट्रेलिया
  • B.  विधि द्वारा स्थापित 2. आयरलैण्ड
  • C. संशोधन प्रक्रिया 3. अमेरिका
  • D. समवर्ती प्रक्रिया 4. फ्रांस
  • E. राज्यसभा में सदस्यों का नामांकन 5. जापान
  • F.संविधान की सर्वोच्चता E 6. दक्षिण अफ्रीका

कूट

A B C D E

(a) 4 6 1 3 2 5

(b) 6 5 4 1 2 3

(c) 4 5 6 1 2 3

(d) 3 6 5 4 2 1

21. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य की साक्षरता का प्रतिशत है

(a) 49.59%

(b) 71,04%

(c) 59.94%

(d) 70.97% (लगभग 70.25)

22. नई अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन के लिए किसका अनुमोदन आवश्यक है?

(a) संघ लोक सेवा आयोग का

(b) राज्यसभा के 2/3 बहुमत का

(c) बहुमत से लोकसभा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

23. छत्तीसगढ़ राज्य के किस पर्यटन स्थल की तुलना खजुराहो से की जाती है?

(a) खरौद

(b) जांजगीर

(c) भोरमदेव 

(d) शिवरीनारायण

24. अगस्त, 1930 के सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान निम्न में से किस स्थान पर जंगल सत्याग्रह अधिक उग्र था?

a) गट्टासिल्ली

(b) रूद्री नवागाँव

(c) तमोरा

(d) पोडागाँव

25. छत्तीसगढ़ राज्य में किस स्थान पर प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अभिनेत्री सुलक्षणा पण्डित का जन्म हुआ था?

(a) रायगढ़ 

(b) खैरागढ़

(c) सारगढ़

(d) डोगरगढ़

26. निम्न में कौन-सा अन्तरिक्ष यान मंगल ग्रह पर कुछ समय पूर्व ही उतारा गया था?

(a) मार्स पाथफाइंडर

(b) मार्स पोलरलैण्डर

(c) मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर ए

(d) मार्स क्यूरोसिटी रोवर

27. मैरीकॉम ने ओलम्पिक का कांस्य पदक किसके साथ जीता?

(a) निकोला एडम्स 

(b) मार्कन एसमार्जा

(C) रेन कैनकेन

(d) इनमें से कोई नहीं

28. भारत के राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?

(a) प्रधानमन्त्री

(D) उपराष्ट्रपति

(c) स्पीकर

(d) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

29. राज्य नीति के नीति-निदेशक तत्त्वों में निम्न में से क्या शामिल है?

1. कृषि और पशुपालन का संगठन

2, भारत को सम्प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करना

3. पर्यावरण का संरक्षण और संवर्द्धन

4. राष्ट्रीय महत्त्व स्मारकों व स्थानों का संरक्षण

5. वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कूट

(a) 1,2 और 3

(b) 4,5 और 6

(G)1,4 और 5

(d) 2,3 और 6

VILOPIT

30. ग्राम पंचायतों द्वारा जरूरतमन्दों को निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था करने का प्रावधान किस राज्य के पंचायत राज्य अधिनियम 1998 में किस वर्ष संशोधन में शामिल किया गया?

(a) वर्ष 2002

(b) वर्ष 2003

(C) वर्ष 2004

(d) वर्ष 2008

भाग-II पंचायती राज व्यवस्था GK

31. ग्राम पंचायत की शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण समिति के क्षेत्राधिकार में क्या सम्मिलित है?

(a) शालाओं का निरीक्षण

(b) कृषि

(c) मत्स्य पालन

(क) परिवार कल्याण कार्यक्रम

32. जनपद पंचायत पर नियन्त्रण कौन करता है?

(a) संचालक पंचायत

(b) मुख्य कार्यपालक अधिकारी

(c) जनपद पंचायत अध्यक्षा

(d) जिला पचायत अध्यक्ष

33. जिला पंचायत अध्यक्ष को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है?

(a) 34 बहुमत से पारित अविश्वास प्रस्ताव

(B) 2/3 बहुमत से पारित अविश्वास प्रस्ताव

(C) साधारण अविश्वास प्रस्ताव से पारित

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

34. छत्तीसगढ़ राज्य के एक ग्राम पंचायत में स्थायी समितियों की संख्या कितनी है?

(a) 1

(b) 2

© 3 

(d) 5

35. भारत के 7वें संविधान संशोधन के अनुस ग्राम पंचायत के कार्यकाल की गणना कब से होती है?

(a) चुनाव की तिथि से

(b) ग्राम पंचायत की प्रथम राग्निलन की तिथि से

(c) ग्रामरामा के प्रथम राम्मिलन की तिथि से

(d) चुनाव परिणाम के प्रकाशन की तिथि से

36. त्रिस्तरीय पंचायती राज के तीनों स्तरों में से कौन सा नहीं है?

(a) जिला पंचायत

(b) जनपद पंचायत

(C) ग्राम पंचायत

(D) द्राम सभा

37. निम्न में से कौन-सी जानकारी ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम सभा की वार्षिक बैठक में नहीं दी की जाती है?

(a) लेखाजों का वार्षिक विवरण

(D) पूर्व वित्तीय वर्ष के प्रशासन की रिपोर्ट

 

38. दो पंचायतों के मध्य विवाद की दशा का निपटारा किसके द्वारा किया जाता है?

(a) कलेक्टर

(b) राज्य शासन

(c) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व

(d) जिला पंचायत

39. करारोपण एवं लेखा ग्राम पंचायत की किससमिति में आते हैं?

(a) सामान्य प्रशासन

(b) शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण

(c) वित्त समिति

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

40. छत्तीसगढ़ राज्य की ग्राम पंचायत की एकस्थायी समिति में विषय विशेषज्ञ के रूप में कितने सदस्य सहयोजित किए जा सकते हैं?

(a) कोई नहीं

(b) 1

(c) 2

(d) 3

41. छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करने का अधिकार किसे है?

(a) कलेक्टर

(b) जिला पंचायत

(c) जनपद पंचायत

(d) ग्राम पंचायत

42. भारत के संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार, पंचायत के सदस्य के निर्वाचन हेतु कितनी आयु होनी चाहिए?

(a) 18

(b) 20

(c) 21 

(d) 25

43. छत्तीसगढ़ राज्य की ग्रामीण निर्माण योजना कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने का अधिकार किसे है?

(a) कलेक्टर

(D) जिला पंचायत

(c) जनपद पंचायत

(d) राज्य शासन

44. सरपंच एवं उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?

(a) पंचायत सचिव

(b) अन्य ग्राम पंचायत का सरपंच

(c) पंचायत का एल्डरमैन

(d) ग्राम सभा द्वारा चयनित व्यक्ति

45. पंचायत सेक्टर की उस योजना का क्या नाम है, जिसमें व्यावसायिक परिसर (अटल बाजार) निर्माण का प्रावधान है?

(a) ग्रामीण निर्माण योजना

(b) मुख्यमन्त्री ग्राम उत्कर्ष योजना

(e) ग्राम विकास योजना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

46. राज्य गठन के बाद प्रथम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार, कितनी प्रतिशत राशि ग्राम पंचायतों को दी जाती है?

(a) राज्य के राजस्व का कुल 2.91%

(b) राज्य के स्वयं के शुद्ध कर राजस्व का 4.79%

(c) राज्य के स्वयं के शुद्ध कर राजस्व का 8.62%

(d) राज्य के कुल राजस्व का 4.80%

47. ग्राम पंचायतों के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कौन करता है?

(a) जनपद पंचायत

(b) जिला पंचायत

(C) ग्राम सभा

(d) मुख्य कार्यपालक अधिकारी

48. छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत राज अधिनियम 1993 की किस धारा में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को वापस बुलाए जाने का प्रावधान है?

(a) 35

(b) 21

(c) 21 (क)

(d) इनमें से कोई नहीं

49. संविधान के अनुसार, ग्राम सभा की सही परिभाषा क्या है?

(a) राज्यपाल द्वारा विनिदिष्ट स्तर

(b) ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनुच्छेद-243 (ख) के अधीन गठित स्वायत्त शासन की एक संस्था

(c) पंचायत का प्रादेशिक क्षेत्र

(d) ग्राम स्तर पर पंचायत क्षेत्र के भीतर समाविष्ट किसी ग्राम से सम्बन्धित निर्वाचक नामावली में पंजीकृत व्यक्तियों से मिलकर बना निकाय

50. छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत राज अधिनियम

1993 की धारा 88 के तहत ग्राम पंचायतों के कार्यकलापों की जाँच किसके द्वारा की जाती है?

(a) पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठन

(b) आन्तरिक अंकेक्षण एवं करारोपण अधिकारी

(c) जिला अंकेक्षक

(d) कलेक्टर द्वारा नामांकित कम-से-कम द्वितीय वर्ग का अधिकारी

51. कौन-सा कृत्य ग्राम पंचायतों का नहीं है?

(a) स्वच्छता एवं सफाई

(b) ग्रामीण सड़कों तथा पुलों का निर्माण एवं अनुरक्षण

(c) कानून व्यवस्था

(d) जन्म-मृत्यु का पंजीयन

52. इन्द्रप्रस्थ योजना सम्बन्धित है

(a) खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना

(b) शिक्षा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना

(c) कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना

(d) सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना

53. गैर-अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा के सम्मिलन में गणपूर्ति का मापदण्ड क्या है?

(a) कुल सदस्यों की आधी संख्या

(b) एक-तिहाई

(c) कुल सदस्यों का दशमांश, जिसमें आधी महिलाएँ हों

(d) कुल सदस्यों के दशमांश का 1/3 से अन्यून महिला सदस्य हो

54. राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत कौन वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है?

(a) गरीबी रेखा के नीचे का परिवार

(b) अनुसूचित जाति परिवार

(c) अनुसूचित जनजाति परिवार

(d) कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर बी.पी.एल. परिवार

55. भारत के संविधान के अनुच्छेद-243 (ख) में क्या सम्मिलित नहीं है?

1. मत्स्य उद्योग

2, सामाजिक वानिकी

3, पथकर

4. प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा

5. महाविद्यालयीन शिक्षा

6. ईंधन एवं चारा

कूट

(a) 1 और 2

(b) 3 और 4

(c) 5 और 6

(d) 3 और 5

56. छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत राज अधिनियम 1993 के अनुसार निम्न में से किसका प्रत्यक्ष निर्वाचन नहीं होता?

(a) सरपंच

(b) उपसरपंच

(c) पंच

(d) जनपद पंचायत का सदस्य

57. छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत राज अधिनियम 1993 में राज्य गठन के बाद अभी तक कितने संशोधन हुए है?

(a) 1

(b)2

(c)3

(d) इनमें से कोई नहीं

58. जनपद पंचायत कितने निर्वाचन क्षेत्र होते हैं?

(a) न्यूनतम 10 अधिकतम 25

(b) न्यूनतम 15 अधिकतम 25

(c) न्यूनतम 20 अधिकतम 30

(d) न्यूनतम 10 अधिकतम निर्धारित नहीं

59. छत्तीसगढ़ राज्य वर्तमान में कितनी जिला पंचायत है?

(a)7

(b) 16

(c) 18 

(d) 27

60. हरित क्रान्ति निम्न में से किस फसल के उत्पादन में वृद्धि करने में सहायक रही है?

(a) अनाज

(b) दलहन

(c) मसाला

(d) सब्जी

भाग-III आजीविका

61. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य नहीं है?

(a) स्वसहायता समूह को प्रभावशील बनाना

(b) क्षमता विकास

(c) कृषि उत्पादकता बढ़ाना

(d) ऋण सुविधा के लिए पहुँच बढ़ाना

62. निम्न में कौन-सा हस्तक्षेप भारत के ग्रामीण बाजारों के विकास के लिए सकारात्मक रूप से प्रभावी होगा?

(a) संचार व्यवस्था

(b) सूचना प्रौद्योगिकी

(c) बैंकिंग नेटवर्क

(d) उपरोक्त सभी

63. निम्न में से किस संस्था का न्यूनतम समर्थन मूल्य में धान खरीदी का उत्तरदायित्व है?

(a) मार्कफेड

(b)- मण्डी बोर्ड

(c) कृषि विभाग

(d) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम

64. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत किस योजना का पुनर्गठन कर सम्मिलित किया गया?

(a) स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना

(B) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

(c) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

(d) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना

65. बेल मेटल अथवा ढोकरा क्राफ्ट मुख्यतः किस समुदाय का व्यवसाय है।

(a) महार

(b) घडवा

(c) कला समुदाय

(d) इनमें से कोई नहीं

66. भारत में किस वित्तीय संस्थान स्वसहायता को लघु ऋण प्रदान की व्यवस्था की देख-रेख का अधिकार दिया गया है?

(a) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड

(b) सहकारिता बैंक

(c) क्षेत्र ग्रामीण बैंक

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

67. ग्रामीण आजीविका के अवसर का सीधा सम्बन्ध किससे है?

(a) विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन

(D) ऋण सुविधाओं का विस्तार

(c) बाजार सुविधाओं का विस्तार

(d) उपरोक्त सभी

68. सफल महिला स्वसहायता समूह प्रभावशील

(a) महिला पुनर्वास में

(b) महिला कल्याण में

(c) महिला विकास में

(d) महिला सशक्तीकरण में

69. भारत में श्वेत क्रान्ति के प्रमुख शिल्पकार रहे हैं

(a) एम. एस. स्वामीनाथन

(b) वर्गीज कुरियन

(c) त्रिभुवन दास पटेल

(d) प्रोफेसर यशपाल

70. भारत में कृषि और ग्रामीण उद्योग मन्त्रालय की स्थापना कब हुई?

(a) वर्ष 1971

(b) वर्ष 1981

(c) वर्ष 1991

(d) वर्ष 2001

71. भारत में किस प्रकार के स्वसहायता समूह सफल हुए हैं?

(a) महिला नेतृत्व में महिला स्वसहायता समूह

(b) महिला नेतृत्व में पुरुष स्वसहायता समूह

(C) पुरुष नेतृत्व में महिला स्वसहायता समूह

(d) पुरुष नेतृत्व में पुरुष स्वसहायता समूह

72. निम्न में कौन-सा व्यापक रूप से प्रचलित संक्रामक रोग है? जो पशु एवं मानव को प्रभावित कर सकता है?

(a) एनेक्स

(b) टाइफाइड

(c) क्षय रोग 

(d) रिण्डपेस्ट

73. निम्न में से कौन-से पशु खाद्य पदार्थ में सबसे अधिक पानी का प्रतिशत होता है?

(a) मूंगफली की खली

(b) चावल की भूसी

(c) हरा चारा

(d) सूखा चारा

74. भारत में में बैंक प्रणाली सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है?

(a) सभी बैंक आर. बी, आई. द्वारा नियन्त्रित हैं

(b) सहकारी बैंक सहकारी समिति अधिनियम 1965 से भी नियन्त्रित हैं

(c) समस्त बैंक का सबसे बड़ा शेयर धारक राज्य शासन होता है

75. कृषकों को फसल हेतु ऋण निम्न में से किसके अन्तर्गत दिया जाता है?

(a) किसान क्रेडिट कार्ड

(b) किसान विकास-पत्र

(c) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

76. छत्तीसगढ़ राज्य के खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य उद्देश्य है

(a) ट्रस्ट/संस्थान/समिति/स्वसहायता समूह की ग्राम उद्योग स्थापना में सहायता

 

77. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान किस वर्ष प्रारम्भ किया गया?

(a) वर्ष 2009

(b) वर्ष 2010

(c) वर्ष 2011 

(d) इनमें से कोई नहीं

78. निम्न में कौन-सा भारत के ग्रामीण बाजार की विशेषता नहीं है?

(a) कृषि से प्राप्त बाजार की आय का मुख्य स्रोत है

(b) बाजार की आय मौसम पर आधारित है दर्शाता है

(C) ग्रामीण बाजार आर्थिक असमानता नहीं

(d) ग्रामीण बाजार भौगोलिक रूप से पिछड़े हैं

79. निम्न में से कौन सा देश दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) न्यूजीलैण्ड

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) भारत

80. स्वसहायता समूहों के लिए बैंक लिकेज हेतु क्या अनिवार्य है?

(a) बैलेन्स सीट

(b) बैठक पंजी तथा कैश बुक

(c) पैनकार्ड

(D)उपरोक्त सभी

81. स्वसहायता समूहों में सदस्यों की संख्या होती है

(a) 10 से 20 

(b) 20 से 30

(c) 30 से 40

(d) 40 से 50

82. निम्न में से कौन-से भारतीय गौवंशीय पशु का औसत दुग्ध उत्पादन सबसे अधिक होता है?

(a) अंगोल

(b) साहीवाल

(c) मुरी

(e) हरियाणा

83. हरित क्रान्ति के प्रमुख घटक है

(a) उच्च उत्पादन किरम के बीज का उपयोग

(b) रासायनिक खाद, कीटनाशक का उपयोग

(c) सिंचाई सुविधा का विकास

(d) उपरोक्त सभी

84. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान के क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार ने किस वित्तीय संस्थान का समर्थन प्राप्त किया है?

(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष

(B) विश्व बैंक

(c) संयुक्त राष्ट्र संघ

(d) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

85, छत्तीसगढ़ राज्य में कौन-से पशु उत्पादन को प्रमुख पशु उत्पादन के रूप में वर्गीकृत कियागया है?

(a) दूध, मास, अण्डा

(6) दूध, मास, अण्डा, ऊन

(c) दूध, मांस, अण्डा, कन, गोबर

(d) दूध, मास, अण्डा, ऊन, गोबर, चमड़ा

86. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग किस मन्त्रालय के अधीन है?

(a) सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मन्त्रालय

(b) ग्रामीण विकास मन्त्रालय

(c) कृषि मन्त्रालय

(d) श्रम मन्त्रालय

87. निम्न में से किस बैंक समूह के द्वारा ग्रामीण भारत में सबसे अधिक ऋण प्रदान किया जाता है?

(a) सहकारिता बैंक

(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(c) आई. सी. आई.सी बैंक

(d) एक्सिस बैंक

88. सहकारी बैंक का प्रमुख शेयर धारक

(a) ग्राम पचायत

(b) निजी वित्तीय संस्थान

(c) लीड बैंक

d) शासन

89. कृषि उपकरणों की विशेषताएँ तैयार की जाती हैं

(a) भारतीय मानक संस्थान द्वारा

(b) भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा

(c) कृषि मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

90. एकीकृत जल संग्रह प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रति हेक्टेयर वित्तीय राशि का प्रावधान कितना है?

(a) ₹5,000

(b) 29,000

(C) 12,000

(d) ₹15,000

भाग-IV ग्रामीण विकास GK

91. सामाजिक अंकेक्षण का उद्गम किस देश में हुआ?

(a) चीन

(b) जापान

(C) अमेरिका

(d) भारत

92. छत्तीसगढ़ राज्य में दिसम्बर, 2011 तक प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित सड़कों की लम्बाई है

(a) 19153 किमी

(b)7104 किमी

(c) 4242 किमी

(d) 25826 किमी

93, गाँवों में जलग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रमों को लागू करने की जवाबदेही किस पर है?

(a) सरपंच

(b) वाटर शेड़ समिति

(d) कृषि समिति

(d) वन समिति

94. मनरेगा के अन्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण का दायित्व किसे सौंपा गया है?

(a) जाब कार्डधारक

(b) एनजीओ

(c) सामाजिक कार्यकर्ता

(d) ग्राम सभा

95. अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?

(a) नगरीय गरीबी उन्मूलन

(0) अनुसूचित जाति के जीवन में सुधार

(c) अनुसूचित जन जाति परिवार की सहायता

(d) गरीबों में सबसे गरीब परिवार की सहायता करना

96. मनरेगा के तहत 1 अप्रैल, 2008 से क्रियान्वयन के बाद कितने जिलों में लागू की गई?

(a) 200

(b) 330

(c) 450

(D) ye sabhi

VILOPIT

97. मनरेगा की धारा 1 के किस खण्ड के अन्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण की व्यवस्था है?

(a) 6

(b) 12

(c) 17

(d) 23

98. छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमन्त्री ग्राम सड़क योजना कब लागू की गई?

(a) 23 अप्रैल, 2011

(B) 01 नवम्बर, 2011

(c) 2 अक्टूबर, 2010

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

99. आजीविका के दृष्टिकोण से जलग्रहण प्रबन्धन में किस गतिविधि को शामिल किया जाना प्रस्तावित है?

a) पशुधन

(b) कुटीर उद्योग

(C) प्रसंस्करण

(d) व्यवसाय प्रबन्धन

(d) ये सभी

100. एकीकृत जलग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रम कोष में केन्द्र एवं राज्य का अंशदान कितना है?

(a) 90 : 10

(b) 80:20

(c) 70:30

(d) 50:50

101. छत्तीसगढ़ राज्य में प्राथमिक कृषि साख समिति की संख्या है?

(a) 1333

(6) 850

(c) 2512

(d) 1735

102. सूचना प्रदान करने सम्बन्धी आवेदन होने के पश्चात् न्यूनतम कितने दिनों के अन्दर सूचना दिए जाने का प्रावधान है?

(a) 60

(b) 45

(c) 120

(D) 30

103. आम आदमी बीमा योजना की पात्रता है

(a) ग्रामीण क्षेत्र के परिवार

(b) बी. पी. एल परिवार

(c) ग्रामीण भूमिहीन परियार

(d) ग्रामीण क्षेत्र के बी. पी. एल परिवार

104, जलग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में दिनांक 31 दिसम्बर, 2011 तक कितना उपचारित क्षेत्र है?

(a) 9630 हेक्टेयर

(b) 11200 हेक्टेयर

(c) 16663 हेक्टेयर 

(d) 22184 हेक्टेयर

105. यदि लोक सूचना अधिकारी निर्धारित समय में सूचना प्रदान नहीं करता है, तो अपीलीय अधिकारी के समक्ष कितनी बार अपील की जा सकती है?

(a) 1

(b) 3

(c) 2

(d) 4

106. ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के क्रियान्वयन की जवाबदेही किसकी है?

(a) ग्राम सचिव

(b) ग्राम रोजगार सहायक

(C) ग्राम सेवक

(d) ग्राम रोजगार बन्धु

107. इन्दिरा आवास योजना के तहत जो राशि उपलब्ध कराई जाती है, उसमें राज्य का अंशदान कितना है?

(a) 50%

b) 25%

(c) 30%

(d) शून्य

108. भारत में वर्ष 2010-2011 में कृषि एवं सहायक कार्यों के लिए संस्थागत ऋण में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक विकास बैंकों के अंशदान का हिस्सा है

(a) 9%

(b) 10%

(c) 11%

(d) 12%

109. छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान को नाम दिया गया है

(a) नवा अंजोर

(b) बिहान

(c) मितान

(d) अटल सुरक्षा

110. जलग्रहण समिति का गठन कौन करता है।

(a) ग्राम सभा

(b) ग्राम पंचायत

(c) जनपद

100 जिला पंचायत

111. एकीकृत जलसंग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रम की माइक्रोशेड इकाई का क्षेत्रफल कितना होता है?

(a) 250 हेक्टेयर

(b) 500 हेक्टेयर

(c) 750 हेक्टेयर

(d) 1000 हेक्टेयर

112. मनरेगा के अन्तर्गत वर्ष में कितनी बार सामाजिक अंकेक्षण निर्धारित किया गया है?

(a).1

(b) 2

(c) 3.3

(d) 4.4

113. वर्ष 2011-2012 में नाबार्ड के द्वारा राज्य के प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को. अल्पकालीन ऋण हेतु दिया गया पैकेज है

(a) ₹ 43.63 करोड़

(b) र 162 69 करोड़

(C) 7985.09 करोड

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. प्रथम पाँच ग्रामीण विकास बैंकों की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 1956

(b) वर्ष 1975

(c) वर्ष 1980

(d) वर्ष 1982

115. मनरेगा के तहत अकुशल मजदूरों को कार्य माँगने के कितने दिन के अन्दर कार्य दिया जाना चाहिए?

(a) 15

(b) 20

(c) 22

(d) 25

116. मनरेगा योजना के तहत मजदूरी एवं सामग्री व्यय का अनुपात है

(a) 60:40 

(b) 65:35

(c) 55:45

(d) 50:50

117. कौन-सा व्यावसायिक बैंक स्वयं को आवण्टित जिलों में से जिला साख तैयार करता है?

(a) जिला सहकारी बैंक

(b) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) लीड बैंक

118. ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं में योजनाओं के उद्देश्य हो सकते हैं, जैसे

(a) सामाजिक सुरक्षा

(b) रोजगार देना

(c) अधोसंरचना निर्माण

(d) गरीबी उन्मूलन

119. मनरेगा के तहत अकुशल मजदूर को कितने दिवस की मजदूरी दिए जाने का प्रावधान है?

(a) 50

(b)200

(c)150

(d)100

भाग-V सामान्य हिन्दी

120. विशाल शब्द का विलोम है

(a) छोटा

(b) क्षुद्र

(c) लघु

(d) सूक्ष्म

121. यही वह वीर बालक है, जिसने डूबती हुई बालिका को बचाया था, यह है

(a) सरल वाक्य

(c) संयुक्त वाक्य

(b) कठिन वाक्य

(d) मिश्र वाक्य

122. मैं झूठ से घृणा करता हूँ। इस वाक्य में कौन-सा कारक प्रयुक्त हुआ है?

(a) करण

(b) सम्बन्ध

(C) अपादान

(d) कर्म

123. जिस वाक्य में एक कर्ता और क्रिया हो क्या कहा जाता है?

(a) मिश्र वाक्य

B) सरल वाक्य

(c) विधिवाचक

(d) संयुक्त वाक्य

124, स्वर ध्वनि किसे कहते हैं?

(a)  लू

(b) अ. आ

(c) य.र

(d) काख

125. नीलाम्बर शब्द में कौन-सा समास है?

(a) बहुव्रीहि 

(b) तत्पुरुष

(c) कर्मधारय

(d) इन्द्र

126. अपादान तत्पुरुष समास का सही शब्द चुनिये

(a) रोगमुक्त

(b) रसभरा

(c) रोगग्रस्त

(d) मदमाता

127. तुम, तू, तुम्हारा में कौन-सा सर्वनाम है?

(a) प्रश्नवाचक

(b) पुरुषवाचक

(c) सम्बन्यवाचक

(d) निजवाचक

128. उज्ज्वल शब्द का सही सन्धि विकल्प है

(a) स्वर सन्धि

(b) व्यंजन सन्धि

(c) विसर्ग सन्धि

(d, स्वर और व्यंजन सन्धि

129. यथाशक्ति शब्द में प्रयुक्त समास का नाम बताइए।

(a) तत्पुरुष

(b) बहुप्रीहि

(c) अव्ययीभाव

(D) कर्मधारय

130. का नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो।” यह किस छन्द का उदाहरण है

(a) दोहा

(b) शालिनी

(c) मत्तगयंद

(d) कुण्डली

131. संघ कौन-सा संज्ञा शब्द है

(a) जातिवाचक

(b) भाववाचक

(c) समूहवाचक 

(d) द्रव्यवाचक

132. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ है?

(a) ममता, बैल, राधेश्याम

b) राधेश्याम, पन्नालाल, हिमालय

(c) आम, साधना, ऊँचाई

(d) उदासी, शेर, चालाकी

133. काल के कितने भेद है?

(a) तीन

(b) दो

(c) चार

(d) पाँच

134. जब दो शब्द समास बनाकर तीसरे शब्द का विशेषण बन जाएँ, तो उसे क्या कहते हैं?

(a) द्विगु

(b) द्वन्द्व

(c) बहुव्रीहि

(0) कर्मधारय

135. शायद कमरे में कोई छिपा हुआ है इस वाक्य में रेखांकित शब्द है

(a) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(b) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(c) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(d) सम्बन्धबोचक सर्वनाम

136. व्याल शब्द का पर्याय बताइए

(a) उरग

(b) भूधर

(c) नीरव

(d) तारक

137. निम्नलिखित में से किसके नाम प्रायः पुल्लिंग होते हैं?

(a) भाषाओं के नाम

(b) नदियों के नाम

(c) तिथियों के नाम

(d) दिनों के नाम

138. कौन-सा शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होता है?

(a) माल

(b) दर्शन

(c) होश

(d) हस्ताक्षर

139. हिन्दी में कितने कारक हैं?

(a) दस

(c) सात

(d) जात

140. राम ने श्याम को मारा। वाक्य में कौन-सा कारक है?

(a) कर्ता कारक

(D) कर्म कारक

(C) करण कारक

(d) अपादान कारक

141. हिन्दी में सर्वनामों की कितनी संख्या है?

(a) बारह

b) ग्यारह

(c) तेरह

(ठ) दस

142. निम्नलिखित में से किस वाक्य में कर्मकारक है?

(a) यह दिन में आएगा

(b) भूखों को खाना खिलाओ

(c) पेड़ से पत्ता गिरा

(d) मे घर पर जाता है

143, विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?

(a) तीन

(b) चार

(c) छ:

(d) पाँच

144. किस वाक्य में अच्छा शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है?

(a) तुमने अच्छा किया जो आ गए

(b) यह स्थान बहुत अच्छा है

(C) अच्छा, तुम घर जाओ

(d) अच्छा है वह अभी आ जाए

145. मुख्य रूप से क्रिया के कितने भेद हैं?

(a) तीन

(b) दो

(C) चार

(d) पाँच

146. निम्नलिखित में से किनके नाम प्रायः स्त्रीलिंग होते हैं?

(a) बोलियों के नाम

(b) पेड़ों के नाम

(c) फलों के नाम

(d) सागरों के नाम

147. वर्तमान काल के कितने भेद हैं?

(a) दो

(b) चार

(c) तीन

(d) पाँच

148. किस वाक्य में अपादान कारक है?

(a) राम ने रावण को तीर से मारा

(b) मोहन से अब नहीं गाया जाता

(c) हिमालय से गंगा निकलती है

(d) चाकू से फल काटो

149, मुझे शब्द किस प्रकार का सर्वनाम है?

(a) उत्तम पुरुष

(b) मध्यम पुरुष

(C) अन्य पुरुष

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

150. पिताजी ने दो लीटर दूध खरीदा। रेखांकित पद में विशेषण का कौन-सा प्रकार है?

(a) निश्चित परिमाणवाचक

(b) अनिश्चित परिमाणवाचक

(c) अनिश्चित संख्यावाचक

(d) निश्चित संख्यावाचक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *