Balrampur court recruitment 2025 vacancy – छत्तीसगढ़ बलरामपुर कोर्ट वैकेंसी 2025

Balrampur court recruitment 2025 vacancy – छत्तीसगढ़ राज्य जिला बलरामपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यालय सहायक भर्ती कार्यालय मुंशी अटेंडेंट के रिक्त पदों के लिए ऑफलाइन मोड पर आवेदन फॉर्म मंगाए गए हैं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 शाम 5:00 बजे है
balrampur court recruitment 2025 Overview
विभाग का नाम | जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर |
पद का नाम | डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल ,कार्यालय सहायक/क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुशी/अटेन्डेंट) |
कुल पदों की संख्या | 10 पद |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन मोड |
कैटेगरी | सीजी सरकारी नौकरी 2025 |
जिला का नाम | बलरामपुर |
विभागीय वेबसाइट | Balrampur.dcourts.gov.in |
Balrampur court recruitment 2025 vacancy date
आवेदन फॉर्म की प्रारंभिक तिथि | 25/01/2025 |
आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि | 07/02/2025 |
Balrampur court recruitment 2025 vacancy notification
पद का नाम | पदों की संख्या |
कार्यालय कार्यालय सहायक/ भृत्य | 02 पद अनारक्षित |
कार्यालय भृत्य ( मुंशी/ अटेंडेंट ) | 02 पद अनारक्षित |
कुल पदों की संख्या | 04 पद |
श्रेणी | सीजी संविदा नौकरी 2025 |
छत्तीसगढ़ बलरामपुर कोर्ट वैकेंसी की योग्यता क्या है
छत्तीसगढ़ बलरामपुर कोर्ट वैकेंसी शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पांचवी या आठवी या कॉलेज की उपाधि होनी आवश्यक है कंप्यूटर में अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए और इंटरनेट का बुनियादी एवं आवश्यक जानकारी होना आवश्यक है
बलरामपुर कोर्ट भर्ती के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए
बलरामपुर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष की आयु न्यूनतम और अधिकतम 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए
आवेदन फॉर्म कैसे भरें
सबसे पहले आपको बलरामपुर जिले के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के यह फॉर्म को प्राप्त कर लेना है उसे प्रिंट करवा करके आवश्यक रूप से सारे दस्तावेज को साफ सुथरे लिफाफे में भरकर के आवश्यक जानकारी दर्ज करके रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से 7 फरवरी 2025 तक डाक के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर के जमा कर सकते हैं