Cg Jobs

Rajnandgaon District Court Bharti 2025: जिला राजनांदगांव कोर्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर और भृत्य के पदों पर भर्ती

Rajnandgaon District Court Bharti 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा-निर्देश के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय, लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम हेतु रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-

पदों की संख्या – डाटा एंट्री ऑपरेटर,भृत्य के के 4 पद है

(1) ) रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट)

  • अ- वेतन क्लास-बी संविदा एकमुश्त 14,000/- रूपये मासिक
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण । (Educational Qualification: Graduation).
  • उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल की दक्षता होना चाहिये। (Excellent verbal and written communication skills).
  • शब्द एवं डेटा प्रसंस्करण क्षमताएं होनी चाहिये। (Word and data processing abilities).
  • दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, मशीनें, स्वीचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता होनी चाहिये। (The ability to work tele-communication systems (telephones, fax, machines, switch boards etc.).
  • कम्प्यूटर में अच्छी टायपिंग स्पीड की दक्षता होनी आवश्यक है। (Proficiency with good typing speed). किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट न्यूनतम ज्ञान।

(2) कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) पद के लिये

  • अ- वेतन क्लास-बी संविदा एकमुश्त 10,000/- रूपये मासिक (इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा)।
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो। (Educational Qualification: Pass 5th Standard). से अधिक योग्यातधारी अभ्यार्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • 2.- Mentally and Physically fit. 3- Dutiful and Obedient.

टीप:- ड्राईवर, कुक, माली, इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई एवं प्लबर के कार्य के अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्होनें अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो। प्रमाण-पत्र फर्जी पाये जाने पर ऐसे अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना किसी सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकेगी।

आवेदन की अंतिम  तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 27 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025

Official Notification विज्ञापन देख सकते है |

विषय सुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *